PM रहते हुए किन-किन देशों के दौरे पर कितनी बार गए नरेंद्र मोदी, एक क्लिक में जानें सबकुछ

PM Modi's Foreign Visit: मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में विदेश नीति पर खासा ध्यान दिया है। भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य से तरह-तरह के कदम उठाए गए। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने किन-किन देशों का कितनी बार दौरा किया? इस सवाल का जवाब इस खास रिपोर्ट में जानिए।

पीएम मोदी के विदेश दौरे की लिस्ट।

Narendra Modi News: क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी सबसे अधिक बार किस देश के दौरे पर जा चुके हैं? केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में भारत की वैश्विक नीति पर खासा जोर दिया है। पीएम मोदी अक्सर अपने विदेश दौरे को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विपक्षी दलों द्वारा उनकी विदेश यात्राओं को लेकर सवाल भी खड़े किए जाते रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने पद पर रहते हुए किस देश का कितनी बार दौरा किया।

पहले नंबर पर अमेरिका

पीएम मोदी अपने कार्यकाल में सबसे अधिक बार संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के दौरे पर गए हैं। इनमें उनके 8 दौरे शामिल हैं।

दूसरे स्थान पर ये दो देश

प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की फ्रांस और जापान की यात्रा दूसरे स्थान पर है। पीएम मोदी 7 बार इन दोनों देशों के दौरे पर जा चुके हैं।

End Of Feed