होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जिन देशों को भारत के दुश्मनों ने बना रखा था सुरक्षित पनाहगाह, अब वहीं हो रहा मौत से सामना, देखिए लिस्ट

भारत के दुश्मनों को आजादी के बाद से ही पाकिस्तान पनाह देते रहा है। पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों के आका, हमले का प्लान बनाते रहे हैं और उसे अंजाम देते रहे हैं। पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा में भारत के कुछ दुश्मन पनाह लेते रहे हैं।

Hafiz Abdul Salam BhuttaviHafiz Abdul Salam BhuttaviHafiz Abdul Salam Bhuttavi

लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफ़िज़ सईद के डिप्टी और जमात-उद-दावा नेता अब्दुल सलाम भुट्टवी

भारत में आतंकी हमला करना और फिर यहां से भागकर विदेश में छिप जाना, कई सालों से यही रिति रही है। आतंकी विदेश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचते, उसे अंजाम देते और फिर वहीं पनाह लिए रहते। न तो वो वापस लाए जाते और न ही उन्हें कोई सजा होती। लेकिन हाल के दिनों में जो खेल सामने आया है, उसमें ये पनाह देने वाले देश भी अब आतंकियों के लिए सुरक्षित नहीं रहे हैं। जो आतंकी कश्मीर में टारगेट किलिंग करते थे, अब उन्हीं को कई टारगेट कर रखा है,उन्हें चुन-चुन कर मार रहा है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक और आतंकी ढेर, अब लश्कर के पूर्व कमांडर अकरम खान की गोली मारकर हत्या

कहां-कहां छिपते रहे हैं आतंकी

भारत के दुश्मनों को आजादी के बाद से ही पाकिस्तान पनाह देते रहा है। पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों के आका, हमले का प्लान बनाते रहे हैं और उसे अंजाम देते रहे हैं। पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा में भारत के कुछ दुश्मन पनाह लेते रहे हैं। खासकर खालिस्तानी आतंकी। अब इन दोनों की देशों में आतंकियों को कोई टारगेट करके मार रहा है।

End Of Feed