अब ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे पैसा! पंचवटी एक्सप्रेस में देश की पहली एटीएम सुविधा का हो रहा परीक्षण
Train ATM Service: मध्य रेलवे का भुसावल मंडल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं गैर-किराया राजस्व (Non-Fare Revenue) के नवाचारी साधनों की खोज में एक अनूठी पहल करते हुए नए मानदंड स्थापित कर रहा है। भुसावल मंडल द्वारा चलती ट्रेन में देश की पहली ऑनबोर्ड एटीएम सेवा प्रारंभ करने के लिए परीक्षण किया जा रहा है।

ट्रेन में एटीएम सुविधा
Train ATM Service: मध्य रेलवे का भुसावल मंडल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं गैर-किराया राजस्व (Non-Fare Revenue) के नवाचारी साधनों की खोज में एक अनूठी पहल करते हुए नए मानदंड स्थापित कर रहा है। रेलयात्रा के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, भुसावल मंडल द्वारा चलती ट्रेन में देश की पहली ऑनबोर्ड एटीएम सेवा प्रारंभ करने के लिए परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें महाराष्ट्र बैंक का समन्वय प्राप्त है।
इस विचार की शुरुआत भुसावल मंडल द्वारा आयोजित एक अभिनव गैर-किराया राजस्व ग्राहक संवाद बैठक में की गई थी। इस दूरदर्शी प्रस्ताव के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए, प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक (बैंक ऑफ महाराष्ट्र) ने नई नवाचारी गैर-किराया राजस्व विचार योजना (NINFRIS) के अंतर्गत औपचारिक योजना प्रस्तुत की।
इस ट्रेन में हो रहा परीक्षण
ट्रेन क्रमांक 12110 मनमाड–मुंबई सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में इस सेवा की व्यवहार्यता और संचालन कुशलता को परखने हेतु परीक्षण जारी है। यह ट्रेन प्रतिदिन मनमाड से मुंबई सीएसएमटी के बीच चलती है और इसमें कुल 22 कोच हैं। इसकी कुल बैठने की क्षमता 2,032 कुल यात्रियों की है और प्रतिदिन लगभग 2,200 यात्री मुंबई सीएसएमटी की यात्रा करते हैं।
यह एटीएम ट्रेन के एक अप्रयुक्त डिब्बे में स्थापित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की बैठने की व्यवस्था या अन्य सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चूंकि ट्रेन पूरी तरह से वेस्टीब्यूल से जुड़ी हुई है, अतः सभी वर्गों के यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। एटीएम को एक कोच में पूर्व से अप्रयुक्त स्थान में स्थापित किया गया है, जिससे यात्रियों की सीटिंग व्यवस्था या अन्य सुविधाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस पहल को भारतीय रेल के विद्युत एवं यांत्रिक विभागों के समन्वय से क्रियान्वित किया जा रहा है।
बिना किसी रुकावट के निकाल सकेंगे पैसे
सेवा लागू होने के पश्चात, यह ऑनबोर्ड एटीएम सुविधा यात्रियों को यात्रा के दौरान वित्तीय लेन-देन की सुविधा प्रदान करेगी, जो विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं तथा आकस्मिक आवश्यकताओं वाले यात्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। एटीएम को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा गया है, जिससे ट्रेन गतिशील रहने पर भी लेन-देन निर्बाध रूप से किया जा सकेगा।
यह पहल भारतीय रेलवे की यात्री अनुभव को सशक्त बनाने एवं पारंपरिक राजस्व मॉडल से आगे बढ़ते हुए नवाचार को अपनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भुसावल मंडल इस दिशा में नेतृत्व करते हुए अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी इस प्रकार की सेवाएं शुरू करने की संभावनाओं का अन्वेषण कर रहा है, जिससे रेल यात्रा अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित एवं यात्री-मुखी बन सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Operation Sindoor के बाद भारत-पाक तनाव में ट्रंप की एंट्री से विपक्ष नाराज़, सरकार पर दबाव विशेष सत्र की मांग

असम पंचायत चुनाव में NDA की बल्ले-बल्ले; PM मोदी ने वोटर्स का जताया आभार, बोले- हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ रहेंगे जारी

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश

'कश्मीर मुद्दा' भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला, किसी तीसरे पक्ष की इसमें भूमिका नहीं होगी'

भारी बारिश या मौसमी तबाही? वायनाड त्रासदी के बाद अब ज्यादा सटीक पूर्वानुमान मिलने की उम्मीद; मंगलुरु में नया रडार स्थापित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited