Konch-Ait Shuttle: हाथ देने पर भी रुक जाती है ये ट्रेन, देश में सबसे कम दूरी तय करती है ये रेलगाड़ी

देश की सबसे कम दूरी तय करने वाली झांसी की कोंच-एट शटल ट्रेन (Konch-Ait Train) है जो अपने यात्रि‍यों का खास ख्‍याल रखती है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Shortest Train Route: देश में रेलवे नेटवर्क का जाल फैला हुआ है। रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनदर रेलवे तरह-तरह की ट्रेन चलाता है। इसी सिलसिले में हम आपको बता रहे हैं कि देश में सबसे कम दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है और ये किस तरह से खास है।

कोंच-एट शटल ट्रेन

देश की सबसे कम दूरी तय करने वाली झांसी की कोंच-एट शटल ट्रेन (Konch-Ait Train) है जो अपने यात्रि‍यों का खास ख्‍याल रखती है। यह ट्रेन कोंच से एट स्‍टेशन के बीच चलती है और यह महज 13 कि‍लोमीटर लंबी दूरी तय करती है। इस ट्रेन में कई खासियतें हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर ट्रेन खुल गई और कोई यात्री दूर से रुकने की आवाज लगा रहा हो, तो ट्रेन रुक जाती है। गार्ड लोको पायलट को सूचि‍त करता है और गाड़ी रोक दी जाती है। यहीं नहीं, यात्रि‍यों के हाथ देने पर भी ट्रेन रोक दी जाती है।

यात्रियों के हाथ देने पर रुक जाती है

तीन कोचों वाली यह देश की सबसे कम दूरी तय करने वाली यह ट्रेन है। ट्रेन यात्री के हाथ देने पर भी रुक जाती है। कोंच ओर एट स्‍टेशन के बीच कोई और स्‍टेशन नहीं है और न ही कोई स्‍टॉपेज है। इसके बावजूद यात्रियों के लिए लोको पायलट ट्रेन रोक देता है। इसकी रफ्तार 30 कि‍लोमीटर प्रति घंटा होती है। दोनों स्‍टेशनों के बीच 13 किलोमीटर का सफर 35 मिनट में पूरा होता है।

End Of Feed