चिकन पका रहे व्यक्ति पर चचेरे भाई ने धारदार हथियार से किया हमला; भाभी को भी मौत के घाट उतारा; जानें पूरा मामला

Jharkhand: झारखंड के खूंटी जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां पर कथित तौर पर जमीन विवाद के चलते दंपती को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने हत्या के आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को संदेह है कि यह घटना ज़मीन को लेकर पारिवारिक विवाद के चलते हुई है।

दंपती की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
घर पर ही दंपती को चचेरे भाई ने उतारा मौत के घाट।
पुलिस ने जमीन विवाद पर जताया संदेह।
Jharkhand: झारखंड के खूंटी जिले में जमीन विवाद को लेकर एक दंपती की उनके ही परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार शाम को रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत झोरा टोली गांव में घटी।

क्या है पूरा मामला?

तोरपा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि सुकरा मल्लाह अपने आंगन में चिकन पका रहा था, तभी उसके चचेरे भाई लूटो मल्लाह ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लूटो ने सुकरा पर कथित तौर पर एक धारदार हथियार से भी हमला किया, जिससे वह (सुकरा) गंभीर रूप से जख्मी हो गया और दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

केरकेट्टा ने कहा, "जब सुकरा की पत्नी उसे बचाने के लिए आगे आई तो उसने उसकी भी हत्या कर दी। लूटो को रोकने की कोशिश में सुकरा की मां और बेटा भी घायल हो गया।" आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को संदेह है कि यह घटना ज़मीन को लेकर पारिवारिक विवाद के चलते हुई है।
End Of Feed