Jharkhand Politics: चंपई सरकार के फ्लोर टेस्ट में शामिल हो सकेंगे हेमंत सोरेन, कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Jharkhand Politics News: विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट किया गया है। उनके खानपान के लिए अलग स्थान, कमरों की पहरेदारी की खातिर पुलिस कर्मी और कई अन्य इंतजाम किये गए हैं।

हेमंत सोरेन

Hemant Soren Jharkhand Politics Latest News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को शनिवार को बड़ी राहत मिली है। पीएमएलए कोर्ट ने सोरेन को झारखंड विधानसभा में 5 फरवरी होने वाले बहुमत परीक्षण में शामिल होने की अनुमति दे दी है। बता दें, सोरेन अभी न्यायिक हिरासत में ही हैं और शनिवार से ईडी उन्हें पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें, झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 5 फरवरी को नई सरकार को लेकर बहुमत साबित करेंगे।

हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में बरहेट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें 31 जनवरी की रात ईडी ने रांची के जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन की ओर से शनिवार को ही पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आग्रह किया गया कि उन्हें 5 फरवरी को 11 बजे एक घंटे के लिए विधानसभा में मौजूदगी की अनुमति दी जाए। इस अर्जी पर बहस के दौरान सोरेन और ईडी दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें पेश की। हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किये गये कई आदेशों की नजीर पेश की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत दे दी।

हैदराबाद शिफ्ट किए गए 40 विधायक

चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड के विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट किया गया है। उनके खानपान के लिए अलग स्थान, कमरों की पहरेदारी की खातिर पुलिस कर्मी और कई अन्य इंतजाम किये गए हैं। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें, झारखंड से विधायक दो फरवरी को एक निजी उड़ान से यहां पहुंचे थे। उन्हें यहां शामरीपेट स्थित लियोनिया होलिस्टिक डेस्टिनेशन ले जाया गया और सभी करीब 40 विधायकों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव और पार्टी की तेलंगाना प्रभारी दीपा दास मुंशी की निगरानी के तहत ओ बिज ब्लॉक में ठहराया गया है।

End Of Feed