लालू यादव, तेजस्वी, मीसा, राबड़ी देवी को राहत, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में मिली जमानत

Land For Jobs Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव एवं उनके परिवार के सदस्यों को राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू यादव समेत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं राजद सांसद मीसा भारती को जमानत दे दी। ये सभी कोर्ट के समक्ष पेश हुए थे।

दिल्ली कोर्ट से लालू परिवार को मिली जमानत।

Land For Jobs Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव एवं उनके परिवार के सदस्यों को राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू यादव समेत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं राजद सांसद मीसा भारती को जमानत दे दी। ये सभी कोर्ट के समक्ष पेश हुए थे।

सीबीआई ने जमानत अर्जी का विरोध नहीं किया

इन सभी आरोपियों को बेल देते हुए स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने कहा कि मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इनमें से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है, यहां तक कि जांच एजेंसी की ओर से जमानत अर्जी का विरोध भी नहीं किया गया है। साथ ही कोर्ट ने मामले में ताजा आरोपपत्र सभी आरोपियों को उपलब्ध कराने का सीबीआई को निर्देश दिया।

दूसरी चार्जशीट में 17 लोगों के नाम

इससे पहले मामले में सीबीआई की ओर से दायर एक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया। सीबीआई के मुताबिक कोर्ट में उसने अपनी दूसरी चार्जशीट दायर की है। दूसरी चार्जशीट में तत्कालीन रेल मंत्री, उनकी पत्नी, पश्चिम रेलवे के तत्कालीन जीएम, तत्कालीन दो सीपीओ, निजी कंपनी सहित 17 लोगों के नाम हैं।

End Of Feed