K. Kavitha ED Case: कोर्ट ने के कविता को ईडी की हिरासत में भेजा, दिल्ली शराब घोटाले में हुई है गिरफ्तार

K. Kavitha ED Case: ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने बीआरएस नेता की रिमांड की मांग करने वाली ईडी की अर्जी पर यह आदेश पारित किया। जांच एजेंसी ने कविता की 10 दिन की हिरासत मांगी थी।

के कविता को ईडी की हिरासत में भेजा गया

K. Kavitha ED Case: बीआरएस नेता के. कविता को कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेज दिया है। तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को सात दिनों के लिए ईडी की रिमांड में भेजा गया है।

10 दिन की रिमांड की मांग

ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने बीआरएस नेता की रिमांड की मांग करने वाली ईडी की अर्जी पर यह आदेश पारित किया। जांच एजेंसी ने कविता की 10 दिन की हिरासत मांगी थी। हालाँकि, न्यायाधीश ने केवल 23 मार्च तक के लिए रिमांड पर के कविता को भेजा है। ईडी ने के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को शुक्रवार को हैदराबाद में उनके आवास पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज राउज़ एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी बीआरएस नेता की ओर से और विशेष वकील ज़ोहेब हुसैन ईडी की ओर से पेश हुए।

End Of Feed