SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा भेजे गए जेल, कोर्ट ने दिया न्यायिक हिरासत का आदेश

जब कोर्ट में नरेश मीणा को पेश किया गया तो कोर्ट ने नरेश मीणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नरेश मीणा को 14 दिनों के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है।

गिरफ्तारी के बाद सलाखों के पीछे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (फोटो- @mrraj9694)

राजस्थान के जिस नेता ने एसडीएम को सरेआम थप्पड़ मारा था, उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने वोटिंग में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए एसडीएम को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद पुलिस ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया था।

न्यायिक हिरासत में नरेश मीणा

शुक्रवार को जब कोर्ट में नरेश मीणा को पेश किया गया तो कोर्ट ने नरेश मीणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नरेश मीणा को 14 दिनों के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। देवली उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के वकील लाखन सिंह मीणा ने कहा- "नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है...हमने अदालत में उनकी रोजाना मेडिकल जांच और उन्हें उनके परिवार के सदस्यों और वकील से रोजाना मिलने की अनुमति देने की याचिका दायर की है..."

End Of Feed