SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा भेजे गए जेल, कोर्ट ने दिया न्यायिक हिरासत का आदेश
जब कोर्ट में नरेश मीणा को पेश किया गया तो कोर्ट ने नरेश मीणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नरेश मीणा को 14 दिनों के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है।
गिरफ्तारी के बाद सलाखों के पीछे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (फोटो- @mrraj9694)
राजस्थान के जिस नेता ने एसडीएम को सरेआम थप्पड़ मारा था, उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने वोटिंग में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए एसडीएम को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद पुलिस ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया था।
न्यायिक हिरासत में नरेश मीणा
शुक्रवार को जब कोर्ट में नरेश मीणा को पेश किया गया तो कोर्ट ने नरेश मीणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नरेश मीणा को 14 दिनों के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। देवली उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के वकील लाखन सिंह मीणा ने कहा- "नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है...हमने अदालत में उनकी रोजाना मेडिकल जांच और उन्हें उनके परिवार के सदस्यों और वकील से रोजाना मिलने की अनुमति देने की याचिका दायर की है..."
हिंसा के बाद हुई थी गिरफ्तारी
मीणा को नाटकीय घटनाक्रम और हिंसा के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कानून और व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें टोंक जिले के निवाई में एक अदालत में पेश किया। संभावना थी कि मीणा को अदालत में प्रत्यक्ष रूप से पेश किया जाएगा। हालांकि, योजना बदल दी गई क्योंकि उनके समर्थक विभिन्न स्थानों पर इकट्ठा होने लगे और जयपुर-कोटा राजमार्ग को अवरुद्ध करने की चेतावनी दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited