Raghav Chadha Bungalow: राघव चड्ढा के सरकारी घर का विवाद गहराया, बंगला आवंटन मामले में कोर्ट लेगी फैसला
Raghav Chadha Bungalow Update: पहली बार के सांसद की वजह से राघव चड्डा को टाइप पांच आवास मिलना था लेकिन टाइप सात आवास दे दिया गया था इसीलिए उन्हें आवास खाली करने का नोटिस दिया गया।

राघव चड्ढा के सरकारी घर का विवाद गहराया
दिल्ली की एक कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की ओर से दाखिल अर्जी सुनवाई योग्य है अथवा नहीं, इस पर दस जुलाई को कोई फैसला ले सकती है। चड्ढा की इस अर्जी में उनके बंगले का आवंटन रद्द किए जाने के आदेश को चुनौती दी गई है।चड्ढा ने तीन मार्च 2023 के एक पत्र को चुनौती दी थी जिसमें राज्यसभा सचिवालय द्वारा उन्हें आवंटित बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया था।
सचिवालय की ओर से वकील ने अर्जी की पोषणीयता पर आपत्ति जताई।अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुधांशु कौशिक ने एक जून को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले को 10 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया।
पंडारा पार्क में 'टाइप 6' बंगला आवंटित किया गया था
अदालत ने अप्रैल माह में सचिवालय को निर्देश दिया था कि आवेदन के लंबित रहने तक 'कानून की निर्धारित प्रक्रिया के बिना' चड्ढा को बंगले से बेदखल नहीं किया जाए।गौरतलब है कि चड्ढा को पिछले साल छह जुलाई को यहां पंडारा पार्क में 'टाइप 6' बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन उन्होंने 29 अगस्त को राज्यसभा के सभापति से 'टाइप 7' आवास का अनुरोध किया।
उसके बाद उन्हें पंडारा रोड पर एक नया बंगला आवंटित किया गया था। हालांकि इस साल मार्च में वह आवंटन रद्द कर दिया गया था। चड्ढा ने इसी फैसले को चुनौती है। राज्य सभा की आवास समिति के अध्यक्ष सी एम रमेश ने कहा राघव चड्ढा को जो घर मिला वे उसके पात्र नहीं थे।
बीजेपी के सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल का आवास भी बदला गया
रमेश के अनुसार अदालत ने बिना आवास समिति या राज्य सभा सचिवालय का पक्ष जाने स्टे दे दिया इसलिए ऊंची अदालत में इस स्टे के खिलाफ चुनौती दी जाएगी, रमेश के अनुसार अकेले राघव चड्ढा ही नहीं बल्कि बीजेपी के सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल का आवास भी बदला गया, राधा मोहन दास अग्रवाल को एबी 15 मथुरा रोड दिया गया था जो टाइप सात था अब उन्हें ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में फ्लैट दिया गया जो टाइप पांच है।
राघव चड्डा को एबी 5 पंडारा रोड आवंटित किया गया थाजो टाइप सात आवास है अब उन्हें उन्हें 501 स्वर्ण जयंती सदन का आवंटन किया गया है जिस दौरान राज्य सभा आवास समिति का अध्यक्ष का पद रिक्त था उस दौरान राज्य सभा के सभापति की ओर से आवंटन किया गया था।
लेकिन बाद में पात्रता के आधार पर आवंटन किया गया।
इमरान प्रतापगढ़ी को सभापति की ओर से एबी 4 पंडारा रोड आवंटित किया गया था
कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सभापति की ओर से एबी 4 पंडारा रोड आवंटित किया गया था यह टाइप सात आवास है जिसे आवास समिति ने बदल कर 12-A रविशंकर शुक्ल लेन किया जो टाइप छह आवास है। डीएमके सांसद आर गिरिराजन को सभापति की ओर से A3 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग आवंटित किया गया था जो टाइप सात आवास है आवास समिति ने इसे बदल कर 702 ब्रह्मपुत्र किया, टाइप सात आवास केवल पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व राज्यपालों और पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर पहली पकड़। देश की राजनीति समझनी है तो आइए मेरे साथऔर देखें

प्रथम दृष्टया सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मामला बनता है- नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलील, जानें कोर्ट ने क्या कहा

कौन कर रहा जासूसी? कोलकाता के आसमान में दिखीं 10 ड्रोन जैसी वस्तुएं; हर पहलू की हो रही जांच

Waqf Board Supreme Court Hearing: किसी को भी ‘वक्फ बाई यूजर' के तहत भी सरकारी जमीन पर दावे का अधिकार नहीं- केंद्र

प्रोफेसर महमूदाबाद को SC से मिली अंतरिम जमानत, पर जांच पर रोक लगाने से इनकार

गुजरात में एशियाई शेरों को लेकर आई खुशखबरी, नई गणना में शेरों की संख्या बढ़कर इतनी हुई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited