न हो पाएगी 'भारत जोड़ो यात्रा'? कोरोना पर राहुल से बोले मांडविया- इसे टालें; अधीर ने पूछा- गुजरात में क्या मोदी ने लगाया था मास्क

Covid-19 in India: इस बीच, कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यय चुनाव जीतो या जिताओ यात्रा नहीं है।

Covid-19 in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी से अपील की है कि वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान या तो नियमों को पालन करें और कराएं या फिर वे इसे टाल दें। बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को उन्होंने यह अपील एक लेटर के जरिए की, जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा में सिर्फ वही लोग शामिल हों जिनको कोविड की वैक्सीन लग चुकी है। साथ ही वे इस दौरान मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। केंद्र ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोरोना संबंधी नियमों का पालन यात्रा में नहीं कराया जा सकता है तो इसे टाल दिया जाए।
संबंधित खबरें
मांडविया के मुताबिक, राजस्थान के तीन सांसदों (पी पी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल) ने चिंताएं व्यक्त कीं। उन्होंने मांग की है कि अगर जन स्वास्थ्य को लेकर चिंताओं के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव नहीं है तो राष्ट्रीय हित में यात्रा निलंबित की जाए। सांसदों ने 20 दिसंबर को लिखे एक लेटर में जिक्र किया कि कैसे कोविड का खतरा ‘‘बढ़ा’’ है, क्योंकि दूसरे राज्यों से लोग मार्च में भाग लेने के लिए राजस्थान आ रहे हैं और उन्होंने दावा किया कि यात्रा में भाग लेने के बाद कई लोगों में संक्रमण के लक्षण दिखे हैं।
संबंधित खबरें

MoH Letter to Rahul Gandhi

तस्वीर साभार : Twitter
संबंधित खबरें
End Of Feed