Covid 19 Guidelines: कोरोना के मामलों में चिंताजनक वृद्धि, राज्यों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, जारी की गईं गाइडलाइंस

Covid 19 Guidelines: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन पिछले दिन के मुकाबले कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश में तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की और सर्तक रहने की अपील करते हुए कोविड गाइडलाइंस जारी कीं।

Covid 19 Guidelines: भारत में कोरोना के मामलों में आज चिंताजनक वृद्धि देखी गई। देश में 6,050 मामले और जुड़ गए। जो कल के 5,335 मामलों से 13 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 16 सितंबर के बाद पहली बार रोजाना मामलों ने 6,000 का आंकड़ा पार किया है। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश में तैयारियों की समीक्षा के लिए आज दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की।

संबंधित खबरें

बैठक के बाद मंडाविया ने ट्वीट बताया कि देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया कि अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें। 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर mock drill होगी, इसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल का दौरा करें। इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई। हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है।

संबंधित खबरें

Covid 19 Guidelines

संबंधित खबरें
End Of Feed