Covid Cases Rise in India: एक बार फिर सिर उठा रहा कोरोना, दिल्ली-यूपी सहित उत्तर भारत के 4 राज्यों में बढ़े संक्रमण के मामले
Covid-19 cases again Rise in India: दिल्ली में साल 2023 के मई महीने में एक दिन में संक्रमण की संख्या 50 से ज्यादा मिली थी। 2023 में मार्च के बाद अप्रैल के मध्य देश कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली थी। गत 19 अप्रैल को देश में 12,500 संक्रमण के केस मिले।
दिल्ली, यूपी में बढ़े कोरोना के मामले।
Covid cases again Rise in India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 63 नए मामले मिले जो कि मई के बाद के एक दिन का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, बीते 15 दिनों की अगर बात करें तो दिल्ली में वायरस से संक्रमित होने के 459 मामले आए। इसके पहले के दो 15-15 दिनों में संक्रमण की यह संख्या क्रमश: 191 और 73 थी।
राजस्थान के सीएम कोरोना से संक्रमित
राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा भी संक्रेमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस राज्य में बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के 226 केस मिले। यहां भी बीते दो 15-15 दिनों में यह संख्या क्रमश: 96 और 27 थी। संक्रमण के ये मामले बहुत ज्यादा नहीं हैं लेकिन ज्यादातर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि टेस्टिंग कम हो रही है ऐसे में संक्रमण की संख्या ज्यादा रिपोर्ट नहीं हो पा रही है। इसलिए, संक्रमण की वास्तविक संख्या ज्यादा हो सकती है।
गत 19 अप्रैल को देश में 12,500 कोरोना संक्रमण के केस
दिल्ली में साल 2023 के मई महीने में एक दिन में संक्रमण की संख्या 50 से ज्यादा मिली थी। 2023 में मार्च के बाद अप्रैल के मध्य तक देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली थी। गत 19 अप्रैल को देश में 12,500 संक्रमण के केस सामने आए थे। इस साल सर्दी के मौसम में भी इसमें उछाल आना शुरू हुआ लेकिन यह संख्या कम ही रही। गत 30 दिसंबर को देश भर में संक्रमण के 841 केस मिले। इस दौरान संक्रमण के ज्यादा केस दक्षिण भारत खासकर केरल में सामने आए।
यूपी, बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि
इसके दो महीने बाद उत्तर भारत के राज्यों में कोरोना एक बार फिर सिर उठाता दिख रहा है। दिल्ली और राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। यूपी में 20 जनवरी से चार फरवरी के बीच कोरोना संक्रमण के 12 मामले मिले। जबकि 4 फरवरी से 19 फरवरी के बीच संक्रमण की संख्या 36 दर्ज हुई। इसके बाद 19 फरवरी से 5 मार्च के बीच यह संख्या बढ़कर 164 हो गई। बिहार में पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के 14 केस मिले थे जो कि बढ़कर 103 हो गए हैं।
कोरोना वृद्धि को सामान्य मान रहे स्वास्थ्य विशेषज्ञ
कर्नाटक जहां हाल ही में संक्रमण में तेजी देखी गई थी, वहां मामले कम हुए हैं। यहां बीते 15 दिनों में कोरोना के 268 नए केस मिले जो कि बीते दो 15-15 दिनों में यहां संख्या 959 थी। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले करीब-करीब स्थिर हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि कोविड महामारी बन चुका है, इसलिए समय-समय पर संक्रमण के मामलों में वृद्धि होना उम्मीद के अनुरूप और सामान्य बात है। उत्तर भारत में कोविड का कौन सा स्ट्रेन अभी फैल रहा है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: क्या खत्म होने वाली है यूक्रेन में जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही 'सीक्रेट बातचीत'!, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
Gujarat Road Accident: गुजरात में बड़ा सड़क हादसा, बनासकांठा में तीन गाड़ियां एक साथ टकराई, 38 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited