Covid Cases Rise in India: एक बार फिर सिर उठा रहा कोरोना, दिल्ली-यूपी सहित उत्तर भारत के 4 राज्यों में बढ़े संक्रमण के मामले

Covid-19 cases again Rise in India: दिल्ली में साल 2023 के मई महीने में एक दिन में संक्रमण की संख्या 50 से ज्यादा मिली थी। 2023 में मार्च के बाद अप्रैल के मध्य देश कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली थी। गत 19 अप्रैल को देश में 12,500 संक्रमण के केस मिले।

दिल्ली, यूपी में बढ़े कोरोना के मामले।

Covid cases again Rise in India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 63 नए मामले मिले जो कि मई के बाद के एक दिन का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, बीते 15 दिनों की अगर बात करें तो दिल्ली में वायरस से संक्रमित होने के 459 मामले आए। इसके पहले के दो 15-15 दिनों में संक्रमण की यह संख्या क्रमश: 191 और 73 थी।

राजस्थान के सीएम कोरोना से संक्रमित

राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा भी संक्रेमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस राज्य में बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के 226 केस मिले। यहां भी बीते दो 15-15 दिनों में यह संख्या क्रमश: 96 और 27 थी। संक्रमण के ये मामले बहुत ज्यादा नहीं हैं लेकिन ज्यादातर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि टेस्टिंग कम हो रही है ऐसे में संक्रमण की संख्या ज्यादा रिपोर्ट नहीं हो पा रही है। इसलिए, संक्रमण की वास्तविक संख्या ज्यादा हो सकती है।

गत 19 अप्रैल को देश में 12,500 कोरोना संक्रमण के केस

दिल्ली में साल 2023 के मई महीने में एक दिन में संक्रमण की संख्या 50 से ज्यादा मिली थी। 2023 में मार्च के बाद अप्रैल के मध्य तक देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली थी। गत 19 अप्रैल को देश में 12,500 संक्रमण के केस सामने आए थे। इस साल सर्दी के मौसम में भी इसमें उछाल आना शुरू हुआ लेकिन यह संख्या कम ही रही। गत 30 दिसंबर को देश भर में संक्रमण के 841 केस मिले। इस दौरान संक्रमण के ज्यादा केस दक्षिण भारत खासकर केरल में सामने आए।

End Of Feed