Covid 19 Cases in Lucknow: लखनऊ में कोविड के 4 नए केस मिले, दिल्ली में भी बढ़ रहे संक्रमण के मामले

Covid 19 Cases in Delhi : राजधानी दिल्ली में भी कोविड संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है। बीते सप्ताह में दिल्ली में कोरोना के 235 नए केस मिले। हालांकि, अन्य जगहों की तुलना में दिल्ली में संक्रमण की संख्या कम है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 72 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 3.95 फीसदी रही।

बीते सात दिनों में देश में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई।

Covid 19 Cases in Delhi : देश भर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आना जारी है। बीत कुछ हफ्तों से इसमें तेजी आई है। कुछ सप्ताह पहले तक देश भर में संक्रमण के मामले रोजाना करीब 500 थे जो कि अब एक हजार के पास चले गए हैं। बीते शनिवार को संक्रमण का यह आंकड़ा 1000 के पार चला गया। बीते 130 दिनों का यह सर्वाधिक आंकड़ा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड पर सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 918 नए केस मिले। इसके साथ ही संक्रमण के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 6,350 हो गई। बीते 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की जान गई। दो मौतें राजस्थान, एक कर्नाटक और एक केरल में हुई। कोरोना से देश भर में अब तक 5,30,806 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई।

लखनऊ में कोविड के 4 नए केस मिले

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड संक्रमण के चार नए केस मिले। यहां एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है। इस साल यह पहली बार है जब एक दिन में संक्रमण के चार मामले मिले। अलीगंज में दो महिलाएं, आलमबाग में एक व्यक्ति और सरोजनीनगर में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

End Of Feed