देश में कोरोना के मामलों में आया बड़ा उछाल, पिछले 7 दिनों में 78 फीसदी केस बढ़े, रहें सावधान
पिछले सात दिनों में कोरोना केस में 78 फीसदी का उछाल आया है। इस दौरान देशभर में 29 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टरों ने सावधान रहने की सलाह दी है।
देश में कोरोना के मामलों में आया बड़ा उछाल
Covid 19 Cases: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1805 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देशभर में आंकड़ा 10 हजार के पार जा चुका है। एक्टिव मामले देश में अब 10,300 पहुंच गए हैं। संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और देश में कोरोना संक्रमण दर अब 3.19% पहुंच गई है। संबंधित खबरें
पिछले सात दिनों में 78 फीसदी का उछाल
पिछले सात दिनों में कोरोना केस में 78 फीसदी का उछाल आया है। इस दौरान देशभर में 29 लोगों की मौत हुई है। पिछले सात दिनों में देश में कोरोना के 8781 मामले सामने आए थे जो उससे पहले के सप्ताह के मुकाबले 85 फीसदी अधिक है। पिछले छह सप्ताह से देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संबंधित खबरें
करीब 8 दिनों में कोरोना के मामले डबल हो रहे हैं। सात दिनों में देश में महाराष्ट्र में सबसे तेजी से मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में 1956 नए मामले सामने आए जो पहले के मुकाबले (1165 मामले) 68 फीसदी अधिक था। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, यूपी, हिमाचल, गोवा और गुजरात में भी तेजी से मामले साने आ रहे हैं।संबंधित खबरें
पिछले 24 घंटों में किए गए 1,21,147 टेस्ट की तुलना में पिछले 24 घंटों में 56,551 परीक्षण किए गए। इसलिए रविवार को टेस्ट में गिरावट के कारण पॉजिटिविटी रेट में अचानक दो प्रतिशत का उछाल आया है।संबंधित खबरें
नोएडा में बढ़े मामले
बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही साथ डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में करोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने आरोग्य मेला आयोजित किया था, जिसमें हर पांचवां मरीज कोरोना के लक्षण लेकर कोविड हेल्प पर पहुंच रहा था। बीते 24 घंटे में आए 4 नए मरीजों के साथ अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है। इनमें से अस्पताल में 5 मरीज भर्ती है बाकियों को आइसोलेशन में उनके घर पर ही रखा गया है।संबंधित खबरें
करोना के साथ-साथ एच 3 एन 2 इन्फ्लुएंजा वायरस के मामले और साथ ही साथ डेंगू के मामले भी देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ विभाग ने 1 अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। इस बीच 17 से 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा।संबंधित खबरें
कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं कि मास्क लगाना अनिवार्य है, लेकिन इस नियम का सरेआम उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited