खतरनाक हुआ कोरोना: देश में छह महीने बाद सबसे ज्यादा मामले, महाराष्ट्र में 63% उछाल; दिल्ली में बढ़े एक्टिव केस
Covid cases in India: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से डरा रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल चिंताजनक है।
देश में कोरोना मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते साल दो अक्टूबर को 3,375 दैनिक मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद गुरुवार को सबसे ज्यादा दैनिक मामले सामने आए हैं। अब देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,12,692 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 13,509 हो गई है।
दिल्ली और महाराष्ट्र में हालत बुरीआंकड़ों के अनुसार, सबसे खराब स्थिति दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 63 प्रतिशत उछाल देखा गया है। यहां गुरुवार को 694 मामले सामने आए। इससे पहले यहां 483 मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3016 हो गए है। वहीं दिल्ली में भी कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.89 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 295 मामले सामने आए। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है। हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने के मुताबिक, संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
देश में एक दिन में कोरोना से छह मौतेंजिस तरह से देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, दैनिक मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण छह मौतें हुईं, जिसमें महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली में दो और हिमाचल प्रदेश में एक मरीज की मौत दर्ज की गई। अब देश में कोरोना मृतक संख्या बढ़कर 5,30,862 हो गई है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत पहुंच चुकी है।
टीवी अभिनेत्री माही विज कोरोना संक्रमित टीवी अभिनेत्री माही विज ने बृहस्पतिवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कहा कि चार दिन पहले बुखार के बाद कराई गई जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अभिनेत्री ने लिखा, दोस्तों मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। जांच का नतीजा चार दिन पहले आया था। मुझे बुखार था और अन्य लक्षण भी थे। इसलिए मैंने जल्द से जल्द जांच कराई। कई लोगों ने मुझे जांच नहीं कराने का सुझाव दिया और कहा कि यह फ्लू है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited