खतरनाक हुआ कोरोना: एक सप्ताह में बढ़े 79% मामले, आज फिर सामने आए 5600 से ज्यादा केस

Covid19 in India: देश में बीते 24 घंटे में 5676 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार का आंकड़ा पार कर 37,093 पहुंच गई है।

देश में कोरोना मामले

Covid19 in India: देश में कोरोना संक्रमण काफी खतरनाक होता जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, एक सप्ताह में नए कोरोना मामलों में करीब 79% का उछाल आया है। साप्ताहिक कोरोना मामलों में यह उछाल बीते सात महीनों में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

संबंधित खबरें

मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 5676 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार का आंकड़ा पार कर 37,093 पहुंच गई है। इसके अलावा देश में आज कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है। इसमें दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में तीन-तीन मौतें, दो मौतें कर्नाटक में और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है। इसके अलावा केरल में पूर्व में हुईं छह मौतों को भी आंकड़ों में जोड़ा गया है। इसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5,31,000 पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

एक सप्ताह में बढ़ा मौतों का भी आंकड़ादेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। तीन से नौ नवंबर के बीच देश में कोरोना वायरस से 68 लोगों की जान गई है। जबकि, पिछले सप्ताह 41 लोगों की मौत हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक, नौ नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में महाराष्ट्र में 15, दिल्ली में 10, हिमाचल प्रदेश में आठ, गुजरात में छह ओर कर्नाटक में पांच मौते हुई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed