कोरोना अलर्ट: पिछले 24 घंटे में 10,158 मामले सामने आए, कल के मुकाबले 30 फीसदी अधिक, कुल 15 मौतें

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

पिछले 24 घंटे में 10,158 मामले

Corona Cases in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार,पिछले 24 घंटे में कुल 10,158 मामले सामने आए हैं जो कल के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है। पिछले 24 घंटे में कुल 15 मौत हुई हैं। सबसे ज्यादा 9 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। तमिलनाडु, केरल, राजस्थान, दिल्ली में एक-एक मौत हुई जबकि गुजरात में दो मौतें हुई हैं।

संबंधित खबरें

सक्रिय मरीज करीब 45 हजार

इसी के साथ पॉजिटिविटी दर में 4.42% उछाल आया है और सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 45 हजार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में 327 वैक्सीन डोज दी गई है। सक्रिय मामले 44,998 पहुंच गए हैं जबकि स्वस्थ होने की दर 98.17 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कुल 5,356 लोग स्वस्थ हुए हैं और इसकी कुल संख्या 4,42,10,127 पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को भारत में 7,830 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 40,215 हो गए थे। 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed