कोरोना अलर्ट: पिछले 24 घंटे में 10,158 मामले सामने आए, कल के मुकाबले 30 फीसदी अधिक, कुल 15 मौतें
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
पिछले 24 घंटे में 10,158 मामले
Corona Cases in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार,पिछले 24 घंटे में कुल 10,158 मामले सामने आए हैं जो कल के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है। पिछले 24 घंटे में कुल 15 मौत हुई हैं। सबसे ज्यादा 9 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। तमिलनाडु, केरल, राजस्थान, दिल्ली में एक-एक मौत हुई जबकि गुजरात में दो मौतें हुई हैं।
सक्रिय मरीज करीब 45 हजार
इसी के साथ पॉजिटिविटी दर में 4.42% उछाल आया है और सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 45 हजार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में 327 वैक्सीन डोज दी गई है। सक्रिय मामले 44,998 पहुंच गए हैं जबकि स्वस्थ होने की दर 98.17 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कुल 5,356 लोग स्वस्थ हुए हैं और इसकी कुल संख्या 4,42,10,127 पहुंच गई है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को भारत में 7,830 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 40,215 हो गए थे। 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई थी।
AIIMS में मास्क अनिवार्य
एम्स के चार डॉक्टरों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद जिसमें कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ प्रोफेसर भी शामिल हैं एडवाइजरी जारी की गई है। हालांकि कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। हॉस्पिटल में स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।अस्पताल के सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि वे सर्जिकल मास्क पहनें और भीड़भाड़ में जाने से बचें, खासकर कैंटीन में।किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोगों के इक्ट्ठा न हो। स्क्रीनिंग के बाद ही बाहर से विजीटर्स को अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को कुछ गंभीर बीमारियां हो वो जायदा सावधानी बरते या वो स्टाफ जो वृद्ध या गर्भवती हो उन्हें अधिक ख्याल रखना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited