3 साल पहले नए साल के जश्न के समय ही फैला था कोरोना, एक बार फिर वैसा हाल,क्या 80 करोड़ हो जाएंगे संक्रमित

Covid-19 Outbreak In China: चीन में बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वैरिएंट को प्रमुख वजह बताया जा रहा है। और अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि भारत में BF.7 संक्रमण के तीन केस सामने आए हैं। भारत के अलावा कई यूरोपीय देशों में भी इस वैरिएंट के कारण संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है।

कोरोना ने फिर डराया, भारत कितना तैयार

मुख्य बातें
  • 3 साल पहले चीन के वुहान प्रांत से ही कोरोना की शुरूआत हुई थी।
  • भारत में भीड़ में मास्क लगाने और बूस्टर डोज जल्द से जल्द लेने की सलाह।
  • नया वैरिएंट दिन नहीं घंटों में दिखा रहा है असर

Covid-19 Outbreak In China: एक बार फिर कोरोना की आहट है। ऐसा लगता है कि 3 साल पहले का समय एक बार फिर से आ गया है। क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर समय और लोकेशन फिर से वही है। 3 साल पहले चीन से ही कोरोना की शुरूआत हुई थी। और ऐसे ही दिसंबर का महीना था, और दुनिया 2020 के आगाज के जश्न की तैयारियों में जुटी थी। उसके बाद चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में ऐसा कोहराम मचाया कि आज भी वह पूरी तरह से उबर नहीं पाई है। अब फिर तीन साल चीन में BF.7 वैरिएंट की वजह से कोहराम मचा रहा है। और चीन पिछली बार की चरह सच्चाई छुपाने में अपनी ताकत लगा रहा है। इस बीत भारत में भी नए वैरिएंट से संक्रमण की पु्ष्टि हो चुकी है। और बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है।

संबंधित खबरें

कहर बरपा रहा है नया वैरिएंट

संबंधित खबरें

चीन में बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वैरिएंट को प्रमुख वजह बताया जा रहा है। और अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि भारत में BF.7 संक्रमण के तीन केस सामने आए हैं। भारत के अलावा कई यूरोपीय देशों में भी इस वैरिएंट के कारण संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। चीन इस समय ओमीक्रॉन स्वरूप के दो सब वैरिएंट-बीए.5.2 और बीएफ.7 का सबसे खतरनाक असर है। कहा जा रहा है कि पुराना वैरिएंट फैलने के बाद दो से तीन दिन में अपना असर दिखाता था, पर अब वह चंद घंटों में फैलने लगा है। सब-वेरियंट एक से 16 लोगों में फैल रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed