Covid BF.7 : कोरोना पर मुख्यमंत्रियों की बढ़ी हलचल लेकिन चीन से आने वाले विमानों पर अभी रोक लगाने के मूड में नहीं सरकार
Covid BF 9 crisis : चीन में कोरोना संक्रमण भीषण रूप लेता जा रहा है। लोग बड़ी संख्या में बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। अस्पतालों की हालत भी चरमरा गई है। बीमार लोगों को इलाज के लिए बेड्स नहीं मिल रहे हैं। दवाओं की दुकानों पर बुखार एवं अन्य दवाइयों की किल्लत हो गई है।
- चीन में ओमीक्रोन के वैरिएंट बीएफ.7 से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं
- भारत में विपक्ष ने चीन से आने वाली उड़ानों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है
- सूत्रों का कहना है कि रोक लगाने के बारे में सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है
Covid
स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा विमानों पर रोक के बारे में अंतिम फैसला
संबंधित खबरें
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने कहा, 'चीन से भारत और भारत से चीन के लिए हमारे यहां कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। लेकिन जहां तक विमान सेवा पर रोक लगाने की बात है तो अभी कनेक्टिंग फ्लाइट्स जो चीन होकर भारत आ रही हैं उन पर रोक लगाने के लिए कोई आदेश नहीं आया है। कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर रोक लगाना है या नहीं इस बारे में अंतिम निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय केवल इस आदेश को अमल में लाएगा।'
चीन में बेकाबू हो गया है कोरोना संक्रमण
बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण भीषण रूप लेता जा रहा है। लोग बड़ी संख्या में बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। अस्पतालों की हालत भी चरमरा गई है। बीमार लोगों को इलाज के लिए बेड्स नहीं मिल रहे हैं। दवाओं की दुकानों पर बुखार एवं अन्य दवाइयों की किल्लत हो गई है। सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हुए हैं और इन्हें चीन का बताया गया है। इन वीडियोज में अस्पतालों में लाशों का ढेर लगा हुआ है। चीन की यह हालत देखकर दुनिया सकते में हैं। चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना के केस बढ़े हैं।
राज्य सरकारें कर रहीं कोविड की स्थिति की समीक्षा
चीन सहित अन्य देशों में कोरोना महामारी के नए सिरे से सिर उठाने पर भारत सरकार सक्रिय हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। पीएम मोदी गुरुवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। राज्य सरकारें भी अपने यहां कोविड की स्थिति एवं उसके प्रबंधन की समीक्षा कर रही हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने यहां कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
मणिपुर के जिरीबाम समेत इन छह क्षेत्रों में फिर से AFSPA लागू, हिंसा के बीच केंद्र सरकार का फैसला
ब्राजील में हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में होगा खास, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited