Covid BF.7 : कोरोना पर मुख्यमंत्रियों की बढ़ी हलचल लेकिन चीन से आने वाले विमानों पर अभी रोक लगाने के मूड में नहीं सरकार

Covid BF 9 crisis : चीन में कोरोना संक्रमण भीषण रूप लेता जा रहा है। लोग बड़ी संख्या में बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। अस्पतालों की हालत भी चरमरा गई है। बीमार लोगों को इलाज के लिए बेड्स नहीं मिल रहे हैं। दवाओं की दुकानों पर बुखार एवं अन्य दवाइयों की किल्लत हो गई है।

मुख्य बातें
  • चीन में ओमीक्रोन के वैरिएंट बीएफ.7 से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं
  • भारत में विपक्ष ने चीन से आने वाली उड़ानों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है
  • सूत्रों का कहना है कि रोक लगाने के बारे में सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है

Covid BF.7 : चीन में कोरोना का प्रकोप देखने के बाद भारत में विपक्ष की पार्टियां सरकार से पड़ोसी देश से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रही है लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस बारे में सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। चीन से आने वाली फ्लाइटों पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। चीन में ओमीक्रोन के सबवैरिएंट बीएफ.7 ने कहर मचाया है। यहां बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। रिपोर्टों की मानें तो संक्रमण की वजह से लोगों की मौत हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कोरोना की स्थिति अभी और भयावह होगी।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा विमानों पर रोक के बारे में अंतिम फैसला

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने कहा, 'चीन से भारत और भारत से चीन के लिए हमारे यहां कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। लेकिन जहां तक विमान सेवा पर रोक लगाने की बात है तो अभी कनेक्टिंग फ्लाइट्स जो चीन होकर भारत आ रही हैं उन पर रोक लगाने के लिए कोई आदेश नहीं आया है। कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर रोक लगाना है या नहीं इस बारे में अंतिम निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय केवल इस आदेश को अमल में लाएगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed