गर्मी की मार के बीच म्यूटेट हो रहा COVID: XBB 1.16.1 के सब-वेरिएंट के आए 436 ताजा केस, 18 सूबों तक पसार चुका है पैर

COVID in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 9,111 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 60,313 हो गए हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

COVID in India: भारत में बढ़ते कोविड मामलों के बीच इस वायरस के विभिन्न रूप तेजी के म्यूटेट हो रहे हैं। फिलहाल भारत और बाहर के देशों में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट तेजी से बढ़ रहें हैं। XBB 1.16 के कारण मामले देश में बढ़ रहे हैं और XBB 1.16 के सब वेरिएंट XBB1.16.1 के करीब 436 मामलों का पता चला है। सोमवार को SARS-CoV-2 Genomics Consortium (Insacog) के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है।

XBB 1.16 वेरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। इंसाकॉग डेटा के अनुसार, अब तक महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और हरियाणा सहित 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में XBB1.16.1 सब-वेरिएंट के 436 मामले पाए गए। आंकड़ों से पता चला है कि 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में XBB1.16 वेरिएंट के 2,735 मामले पाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 9,111 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 60,313 हो गए हैं। 27 मार्च के इंसाकॉग बुलेटिन ने कहा कि संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है, खासकर भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में संक्रमण दर में बढ़ोतरी हुई है।

End Of Feed