Covid New Cases: कर्नाटक में कोरोना विस्फोट! 34 JN.1 के नए मामले आए सामने, तेलंगाना-केरल में भी बढ़े केस

Covid New Cases: कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग ने सोमवार को कहा कि राज्य में अब तक कोविड ​​​​-19 के वैरिएंट जेएन.1 के 34 मामले पाए गए हैं, जिनमें तीन मौतें शामिल हैं। कर्नाटक में पाए गए जेएन.1 के इन 34 मामलों में से 20 अकेले बेंगलुरु से हैं।

कर्नाटक में नए वैरिएंट के मामले बढ़े (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Covid New Cases: देश के कई राज्यों में एक के बाद एक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र में मामले बढ़ते दिख रहे हैं। कर्नाटक में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों का विस्फोट हुआ है। कर्नाटक में नए वैरिएंट के 34 मामले सामने आए हैं।

कर्नाटक में 3 की मौत

कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग ने सोमवार को कहा कि राज्य में अब तक कोविड -19 के वैरिएंट जेएन.1 के 34 मामले पाए गए हैं, जिनमें तीन मौतें शामिल हैं। कर्नाटक में पाए गए जेएन.1 के इन 34 मामलों में से 20 अकेले बेंगलुरु से हैं। विभाग के अनुसार, राज्य में 34 जेएन.1 मामलों में से 20 बेंगलुरु शहर से हैं, जबकि मैसूरु से चार, मांड्या से तीन, रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोडागु और चामराजनगर से एक-एक और तीन मौतें हुई हैं। तीन मौतों में से एक-एक मौत बेंगलुरु दक्षिण क्षेत्र, बेंगलुरु पश्चिम क्षेत्र और रामनगर जिले से हुई।
End Of Feed