Covid New Cases: शुक्रवार को भारत में आए कोरोना के 761 नए मामले, 12 की हुई मौत

Covid New Cases: इस बीच सक्रिय मामलों की कुल संख्या गुरुवार के 4,423 से गिरकर 4,334 हो गई। जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,16, 604 तक पहुंच गई है, जबकि कोविड मामलों से संबंधित मौतों की संख्या 5,33,385 हो गई है।

covid new cases (2)

कोरोना के नए मामले

Covid New Cases: शुक्रवार यानि कि 5 जनवरी को 2024 भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से 700 के पार दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना से 12 लोगों की मौत भी हो गई है। वही कोविड के नए सब वैरिएंट जेएन.1 के 619 मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें- कैंसर के मरीज हो जाएं सावधान, कोविड की से बढ़ रहा इस बीमारी का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

कहां-कहां हुईं मौतेंकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 761 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं, 12 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे की अवधि में एक दर्जन नई मौतें हुईं, जिनमें केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और यूपी में एक मौत हुई। गुरुवार को दो मौतें हुईं, जिनमें से एक केरल और एक कर्नाटक से थी।

कितने सक्रिय मामले

इस बीच सक्रिय मामलों की कुल संख्या गुरुवार के 4,423 से गिरकर 4,334 हो गई। जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,16, 604 तक पहुंच गई है, जबकि कोविड मामलों से संबंधित मौतों की संख्या 5,33,385 हो गई है।

जेएन.1 के कहां-कहां मामले

भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के अनुसार, केरल और कर्नाटक में जेएन.1 प्रकार के मामले जारी हैं, अन्य प्रभावित राज्य दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा हैं। नया वैरिएंट जेएन.1 सबवेरिएंट, ओमीक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है, जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है, केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है।

जेएन.1 के कुल कितने मामले

इन राज्यों ने सामूहिक रूप से गुरुवार तक सबवेरिएंट के 619 मामले दर्ज किए, जिनमें कर्नाटक 199 मामलों के साथ सबसे आगे है, इसके बाद केरल 148 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इनसाकॉग के आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड मामलों की पहचान जेएन.1 वैरिएंट की उपस्थिति से की गई थी।

सबसे ज्यादा कहां मामले

भारत में सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में 1,249 हैं, इसके बाद कर्नाटक में 1,240 और महाराष्ट्र में 914 हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 190 हैं, और छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128-128 सक्रिय मामले हैं। कोविड से कुल रिकवरी 4.4 करोड़ से अधिक व्यक्तियों तक पहुंच गई है, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश ने कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ वैक्सीन दी गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited