Covid New Cases: शुक्रवार को भारत में आए कोरोना के 761 नए मामले, 12 की हुई मौत

Covid New Cases: इस बीच सक्रिय मामलों की कुल संख्या गुरुवार के 4,423 से गिरकर 4,334 हो गई। जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,16, 604 तक पहुंच गई है, जबकि कोविड मामलों से संबंधित मौतों की संख्या 5,33,385 हो गई है।

कोरोना के नए मामले

Covid New Cases: शुक्रवार यानि कि 5 जनवरी को 2024 भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से 700 के पार दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना से 12 लोगों की मौत भी हो गई है। वही कोविड के नए सब वैरिएंट जेएन.1 के 619 मामले सामने आए हैं।

कहां-कहां हुईं मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 761 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं, 12 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे की अवधि में एक दर्जन नई मौतें हुईं, जिनमें केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और यूपी में एक मौत हुई। गुरुवार को दो मौतें हुईं, जिनमें से एक केरल और एक कर्नाटक से थी।

कितने सक्रिय मामले

इस बीच सक्रिय मामलों की कुल संख्या गुरुवार के 4,423 से गिरकर 4,334 हो गई। जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,16, 604 तक पहुंच गई है, जबकि कोविड मामलों से संबंधित मौतों की संख्या 5,33,385 हो गई है।
End Of Feed