Covid new variant Arcturus: कोविड के नए वैरिएंट XBB.1.16 आए सामने, बच्चे हो रहे हैं शिकार, पहले नहीं दिखे ऐसे लक्षण

Covid new variant Arcturus: भारत में कोविड 19 के संक्रमणों की बढ़ती संख्या के बीज कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 सामने आ गए हैं। इसमें ऐसे लक्षण सामने आए हैं जो पहले वैरिएंट नहीं दिखे थे।

Covid new variant Arcturus : भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के नए लक्षण सामने आए हैं।

Covid new variant Arcturus: भारत में कोविड 19 के संक्रमणों की संख्या में उछाल आया है। इसको देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। इस बीच भारत में कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 ने दस्तक दे दी है। इस नए वैरिएंट को आर्कटुरस (Arcturus) के नाम से भी जाना जाता है। नए COVID मामलों में अचानक वृद्धि के बीच एक्सपर्ट्स ने बताया है कि वे नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं, जो पहले की वेब्स के दौरान नहीं देखे गए थे। इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि कोविड के ए वेरिएंट एक बार फिर बच्चों को शिकार बना रहा है।

संबंधित खबरें

COVID के नए लक्षण क्या हैं?

संबंधित खबरें

मिन्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पतालों में 6 महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर बच्चों के कोविड लक्षण दिखने शुरू हो गए हैं। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व कॉनवेनर और मंगला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बिजनौर में कंसल्टेंट बाल रोग एक्सपर्ट विपिन एम वशिष्ठ ने बताया कि कुछ प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सर्दी और खांसी, और नन-प्यूरुलेंट शामिल हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कई लोग इची कनजंक्टीविटी और चिपचिपी आंखों की रिपोर्ट कर रहे हैं, एक लक्षण पिछले कोरोना वेब में नहीं देखा गया था। एक्सपर्ट्स ने पहले XBB.1.16 के बारे में यह कहते हुए चेतावनी दी थी कि ये वेरिएंट XBB.1.5 की तुलना में 140% ज्यादा है, जो इसे और अधिक आक्रामक बनाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed