कोविडः 70% भारतीयों ने नहीं लगवाई बूस्टर डोज, मांडविया बोले- खत्म नहीं हुआ है कोरोना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच भारत में कोविड की स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में कोरोना के खतरे को लेकर चर्चा की गई। हाल ही में चीन में कोरोना के मामले में वृद्धि हुई है। जिसके बाद से भारत पर भी खतरा मंडरा रहा है।

चीन के साथ-साथ पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। भारत इस मामले को लेकर पहले से ही सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई, जहां कोरोना को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति पर विचार किया गया।

इस मीटिंग के बाद जो जानकारी सामने आई है, वो काफी डराने और सतर्क करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 70 प्रतिशत भारतीयों ने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज से दूरी बना रखी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।

मीटिंग के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा- "केवल 27-28% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है। हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वे एहतियाती खुराक लें। एहतियाती खुराक अनिवार्य है और सभी के लिए जरूरी है। अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह उन लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी है या जिनकी उम्र अधिक है।"

End Of Feed