Covid Subvariant JN.1 Case: लौट आया कोरोना! केरल में मिला JN.1 सबवेरियंट, जानें- कितना खतरनाक है यह

Covid Subvariant JN.1 Case: केरल में आठ दिसंबर को कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 का एक मामला दर्ज हुआ। मिली जानकारी के अनुसार 79 वर्षीय महिला के नमूना का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव परिणाम आया था।

केरल में सामने आया कोरोना का सबवैरिएंट जेएन.1 (Pixabay)

Covid Subvariant JN.1 Case: सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोरोना का खौफ फिर से दिखने लगा है। कोरोना के एक और वैरिएंट का मामला सामने आया है। यह मामले केरल में सामने आया है। कोरोना के इस सबवैरिएंट का नाम जेएन.1 (JN.1) है।

केरल में सामने आया मामला

केरल में आठ दिसंबर को कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 का एक मामला दर्ज हुआ। मिली जानकारी के अनुसार 79 वर्षीय महिला के नमूना का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव परिणाम आया था। महिला में जुखाम जैसी बीमारियों (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी थीं।

End Of Feed