चीन और अमेरिका सहित 5 देशों में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! केंद्र सरकार बोली- सभी राज्य बढ़ाएं जीनोम सीक्वेंसिंग

Covid News: अमेरिका-चीन में कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाया जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ने कहा कि जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में अचानक तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पॉजीटिव केस के नमूनों के पूरे जीनोम सिक्वेंसिंग तैयार करना आवश्यक है।

Covid Cases news

प्रतीकात्मक तस्वीर

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Covid Cases in China: भारत में भले ही कोरोना के मामले ना के बराबर आ रहे हों लेकिन चीन (China) में कोरोना (Coronavirus) ने कहर बरपाया हुआ है। एक अमेरिकी रिपोर्ट ने तो यहां तक कहा है कि चीन में अगले तीन महीनों में करीब 10 लाख लोग कोरोना का शिकार बन सकते हैं। विदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों को पत्र लिखकर इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्सैकॉग) नेटवर्क के माध्यम से जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) बढ़ाने को कहा है।

एक पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, 'जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में अचानक तेजी से मामलों को देखते हुए, वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से पॉजिटिव मामलों के नमूनों के पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग को तैयार करना आवश्यक है।'

केंद्र ने दिया आदेशउन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि इस तरह की कवायद से यदि देश में नया वेरिएंट आता है तो उसका समय पर पता लगाया जा सकेगा और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने अपने पत्र में सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि जहां तक संभव हो सभी पॉजिटिव मामलों के नमूने दैनिक आधार पर निर्दिष्ट INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग उन प्रयोगशालाओं को भेजे जाएं जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मैप किए गए हैं।

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

आपको बता दें कि अमेरिका, जापान, ब्राजील और चीन सहित कई देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। चीन ने अपनी सख्त ‘जीरो कोविड’ नीति में कुछ छूट दी है जिसके बाद देशभर में संक्रमण और मौत के मामले बढ़े हैं। सोमवार को एक महामारी विज्ञानी एरिक फेगल-डिंग ने चेतावनी दी थी कि अगले 90 दिनों में दुनिया की 10 प्रतिशत से अधिक आबादी के संक्रमित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चीन में स्थिति चिंताजनक है और देश कोविड से होने वाली मौतों को कम बता रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited