देश में कम उम्र के लोगों की अचानक क्यों हो रही मौत? ICMR की स्टडी आई सामने, वैक्सीनेशन नहीं... यह है कारण

ICMR Study: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)की एक स्टडी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि देश में अचानक हो रही मौतों का कोविड वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। स्टडी का हवाला देते हुए युवाओं में अचानक मौत के जोखिम की असल वजह बताई गई है।

अचानक हो रही मौतों पर ICMR की स्टडी आई सामने

ICMR Study: कोरोना महामारी के बाद देश में हार्ट अटैक के कारण अचानक हो रही मौतों की संख्या बढ़ गई है। अभी हाल ही में गुजरात में गरबा उत्सव के दौरान कई मौतें हुई थीं। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी कभी जिम करते हुए तो कभी अचानक सड़क पर मौतों के ऐसे ही मामले सामने आए। इन मामलों में देखा गया कि हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में ज्यादातर संख्या कम उम्र के लोगों की ही है। इसके बाद चर्चा होने लगी कि इसका कारण कोरोना वैक्सीन है और देश के वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर ही सवाल खड़े होने लगे।

हालांकि, अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)की एक स्टडी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि देश में अचानक हो रही मौतों का कोविड वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। आईसीएमआर ने मौतों के अन्य कारणों पर प्रकाश डाला है और स्टडी का हवाला देते हुए युवाओं में अचानक मौत के जोखिम की असल वजह बताई है।

ICMR की स्टडी में क्या?

आईसीएमआर ने कहा है कि देश में अचानक हो रही मौतों का कारण कोरोना वैक्सीन नहीं है। संस्थान ने कहा है कि कोविड-19 से पहले अस्पताल में भर्ती होना, परिवार में अचानक मौतें होने के पुराने केस और लाइफस्टाइल में बदलाव ने ऐसे मामलों की संभावना को बढ़ा दिया है। स्टडी में यह भी कहा गया है कि अगर किसी ने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक भी डोज ली है तो उसपर कोरोना वायरस से होने वाली मौत का खतरा कम हो जाता है।

End Of Feed