डरा रहा कोरोना: कई राज्यों में फेस मास्क अनिवार्य, आज फिर सामने आए 5000 से ज्यादा मामले
covid-19 cases Today: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 32 हजार पार कर गई है। दिल्ली, केरल ओर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
देश में कोरोना के मामले
Corona virus cases in India: देश में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में सामने आ रहे मामलों के बाद धीरे-धीरे कोरोना को लेकर पाबंदिया भी लागू होने लगी हैं। इसमें कई राज्यों में फेस मास्क की वापसी हुई है, तो वहीं कई जगहों पर सामाजिक दूरी और मास्क को अपनाने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में रविवार को 5,357 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। भले ही शनिवार के मुकाबले यह संख्या कम हो, लेकिन पांच हजार से ज्यादा मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 32,814 पहुंच गई है।
11 लोगों की हुई मौतकेंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है। अब कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,309,65 पहुंच गया है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
केरल में गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों के लिए मास्क अनिवार्य जानकारी के मुताबिक, केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। यहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,801 नए मामले सामने आए थे। यहां कोरोना से होने वाली अधिकांश मौतों (85%) की रिपोर्ट में सामने आया था कि मृतकों में 60 साल से ऊपर के व्यक्ति और मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति शामिल थे।
यूपी में भी पाबंदिया लागूउत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामलों के बाद सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही पॉजिटिव केसाों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के लिए कहा गया है। वहीं एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की गहनता से जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 23 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited