डरा रहा कोरोना: कई राज्यों में फेस मास्क अनिवार्य, आज फिर सामने आए 5000 से ज्यादा मामले

covid-19 cases Today: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 32 हजार पार कर गई है। दिल्ली, केरल ओर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

देश में कोरोना के मामले

Corona virus cases in India: देश में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में सामने आ रहे मामलों के बाद धीरे-धीरे कोरोना को लेकर पाबंदिया भी लागू होने लगी हैं। इसमें कई राज्यों में फेस मास्क की वापसी हुई है, तो वहीं कई जगहों पर सामाजिक दूरी और मास्क को अपनाने की सलाह दी जा रही है।
संबंधित खबरें
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में रविवार को 5,357 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। भले ही शनिवार के मुकाबले यह संख्या कम हो, लेकिन पांच हजार से ज्यादा मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 32,814 पहुंच गई है।
संबंधित खबरें

11 लोगों की हुई मौत

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है। अब कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,309,65 पहुंच गया है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
संबंधित खबरें
End Of Feed