डरा रहे कोरोना के आंकड़े: 16 हजार पार हुए एक्टिव केस, 24 घंटे में नौ मौतें, दिल्ली- मुंबई और केरल में भी हाल बुरा

Coronavirus Update: देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16, 354 पहुंच गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और गुजरात जैसे राज्यों में स्थिति बिगड़ रही है, यहां तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

देश में कोरोना के मामले

Corona Cases in India: देश में कोरोना के मामलों तेजी से उछाल हो रहा है। बीते 24 घंटों में 2994 मामले सामने आए हैं, लगातार तीसरे दिन इतनी संख्या में सामने आए नए मामलों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कुल संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 4.47 करोड़ के पार हो गई है।

संबंधित खबरें

दूसरी तरफ, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी डरा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से नौ मौतें हुई हैं। इसमें दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब दो-दो मौतें दर्ज की गई हैं। गुजरात में एक मौत हुई है, वहीं केरल में दो पुरानी मौतों को आंकड़ों में जोड़ा गया है।

संबंधित खबरें

संक्रमण दर 2% प्रतिशत के पारजैसे- जैसे देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल हो रहा है देश में कोरोना वायरस की संक्रमण दर भी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रही है। अब देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 2.09 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं, रिकवरी रेट 98.77% है।

संबंधित खबरें
End Of Feed