Corona Virus in India: एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले और 38 मौतें

Corona Virus in India: बीते दो दिनों से कोरोना मामलो में गिरावट के बाद एक बार फिर से 10 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। अब देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 63562 पहुंच गई है।

Corona Virus

देश में आज 10 हजार से ज्यादा कोरोना मामले

Corona Virus in India: देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। दो दिन दैनिक केस घटने के बाद कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से डराया है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में में देशभर में 10542 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63562 पहुंच गई है। जबकि, बीते दो दिनों से देश में 10 हजार से कम मामले सामने आ रहे थे। इससे पहले लगातार चार दिनों तक 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में 38 मौतों हुई हैं। इसमें केरल ने 11 मौतों का मिलान किया है। इसके बाद देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 531190 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 4.47 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।

संक्रमण दर 4.50 प्रतिशत के करीबस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार के कारण दैनिक संक्रमण दर 4.39% पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर में भी वृद्धि दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक दर 5.1 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत के करीब है। वहीं देश में अब तक 220.66 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।

केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र देश के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों में से एक हैं। आंकड़ों के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटों में 2041 नए मामले सामने आए तो दिल्ली में 1537 केस दर्ज किए गए । इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के 949 नए मामले मिले। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में 379 कोरोना केस एक दिन में दर्ज किए गए। इसके अलावा तमिलनाडु में 527 और उत्तर प्रदेश में 818 नए मामले सामने आए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited