Corona Virus in India: एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले और 38 मौतें

Corona Virus in India: बीते दो दिनों से कोरोना मामलो में गिरावट के बाद एक बार फिर से 10 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। अब देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 63562 पहुंच गई है।

देश में आज 10 हजार से ज्यादा कोरोना मामले

Corona Virus in India: देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। दो दिन दैनिक केस घटने के बाद कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से डराया है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में में देशभर में 10542 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63562 पहुंच गई है। जबकि, बीते दो दिनों से देश में 10 हजार से कम मामले सामने आ रहे थे। इससे पहले लगातार चार दिनों तक 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में 38 मौतों हुई हैं। इसमें केरल ने 11 मौतों का मिलान किया है। इसके बाद देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 531190 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 4.47 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।

संबंधित खबरें

संक्रमण दर 4.50 प्रतिशत के करीबस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार के कारण दैनिक संक्रमण दर 4.39% पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर में भी वृद्धि दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक दर 5.1 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत के करीब है। वहीं देश में अब तक 220.66 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed