Corona Update: एक दिन में 42 लोगों की कोरोना से मौत, बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा मामले

Corona Update: देश में बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले भी 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। जबकि, बीते 24 घंटों में कोरोना से 42 मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना के मामले

Corona Case in India: देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही यह वायरस अब ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12293 मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले देश में 11, 692 नए मामले सामने आए थे।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 पहुंच गई है। एक दिप पहले यह संख्या 66,170 दर्ज की गई थी। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 10,756 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

संबंधित खबरें

एक दिन में 42 मौतों ने बढ़ाई टेंशनदेश में कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों में लगातार उछाल हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में 42 लोगों की जान गई, जिसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 300 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब संक्रमण दर 6 प्रतिशत के पार पहुंचकर 6.17 फीसदी पहुंच चुकी है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 5.29 फीसदी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed