​Cow Hug Day: 'Valentine Day' पर अब नहीं मनेगा 'काउ हग डे', AWBI ने वापस ली एडवाइजरी

Cow Hug Day News: एनिमल वेलफेयर बॉडी ने 14 फरवरी यानी 'वैलेंटाइन डे' को 'काउ हग डे' मनाने की अपील वापस ले ली है, बताते हैं कि खासी आलोचना के बाद भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपनी अपील को विदड्रॉ कर लिया है।

एडब्ल्यूबीआई ने देश में गाय प्रेमियों से Cow Hug Day मनाने की अपील की थी

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड यानी AWBI ने 14 फरवरी को गाय से गले लगने का दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी, अब ताजा घटनाक्रम में उस प्रस्ताव को वापस ले लिया गया है, गौर हो कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का फैसला यह पहली बार था जब एडब्ल्यूबीआई ने देश में गाय प्रेमियों से 'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाने की अपील की थी।

बताया जा रहा है कि Cow Hug Day को लेकर सोशल मीडिया पर खासी आलोचना और सरकार के निर्देशों के बाद भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को गाय से गले लगने का दिवस के रूप में मनाने की अपील वापस ले ली।

एक नोटिस में बोर्ड के सचिव ने कहा, सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील वापस ली जाती है।

End Of Feed