जोशीमठ के बाद अलीगढ़ में मकानों में आई दरार, दहशत में लोग

जोशीमठ के बाद अब यूपी के अलीगढ़ में भी कुछ मकानों में दरार आने से लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जो खुदाई की जा रही है उसका असर मकानों पर पड़ रहा है।

उत्तराखंड के जोशीमठ कस्बे पर संकट बड़ा है, 723 मकानों में दरार की वजह से हजारों परिवार संकट में है। लेकिन यूपी के अलीगढ़(aligarh house cracks) में कई घरों में दरार की वजह से लोगों में दहशत है। जोशीमठ(Joshimath Crisis) के बारे में कहा जा रहा है कि भूंकपीय जोन में अनियंत्रित विकास का सामना वहां के लोग कर रहे हैं। मकानों में दरार के लिए एनटीपीसी की सुरंग को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है तो अलीगढ़ में मकानों में दरार के पीछे की वजह क्या है। अलीगढ़ में जिन मकानों में दरार आई है वहां के लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी बनाए जाने के क्रम में जो खुदाई की जा रही है उसकी वजह से मकानों में दरारें आई हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में भी मकानों में दरारें आ रही हैं।

कावरीगंज इलाके में मकानों में दरार

अलीगढ़ के कांवरीगंज इलाके में पांच घरों में दरारें आ गई हैं, जिससे उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की आशंका के बीच स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। जोशीमठ के पवित्र शहर में सैकड़ों परिवारों पर इस कड़ाके की सर्दी में बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।पिछले कई दिनों से हमारे कुछ घरों में दरारें आ गई हैं जिससे हम दहशत में जी रहे हैं। हमने इसकी शिकायत की है लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और केवल आश्वासन दे रहे हैं। हमें डर है कि घर गिर सकते हैं।

स्मार्ट सिटी अभियान को दोष

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सरकार की स्मार्ट सिटी पहल के तहत बिछाई गई पाइपलाइन अब लीक हो रही है, जिससे दरारें आ रही हैं। करीब चार दिन हो गए हैं। हमने संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई है। हमें आतंक में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है, ”एक अन्य स्थानीय अफशा मशरूर ने कहा।मकानों में आई दरारों का संज्ञान लेते हुए नगर निकाय की टीम रात में बुलडोजर लेकर पहुंची। मुख्य अभियंता सतीश चंद्र ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर प्रभावित घरों को तुरंत खाली करने को कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited