जोशीमठ के बाद अलीगढ़ में मकानों में आई दरार, दहशत में लोग

जोशीमठ के बाद अब यूपी के अलीगढ़ में भी कुछ मकानों में दरार आने से लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जो खुदाई की जा रही है उसका असर मकानों पर पड़ रहा है।

उत्तराखंड के जोशीमठ कस्बे पर संकट बड़ा है, 723 मकानों में दरार की वजह से हजारों परिवार संकट में है। लेकिन यूपी के अलीगढ़(aligarh house cracks) में कई घरों में दरार की वजह से लोगों में दहशत है। जोशीमठ(Joshimath Crisis) के बारे में कहा जा रहा है कि भूंकपीय जोन में अनियंत्रित विकास का सामना वहां के लोग कर रहे हैं। मकानों में दरार के लिए एनटीपीसी की सुरंग को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है तो अलीगढ़ में मकानों में दरार के पीछे की वजह क्या है। अलीगढ़ में जिन मकानों में दरार आई है वहां के लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी बनाए जाने के क्रम में जो खुदाई की जा रही है उसकी वजह से मकानों में दरारें आई हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में भी मकानों में दरारें आ रही हैं।

संबंधित खबरें

कावरीगंज इलाके में मकानों में दरार

संबंधित खबरें

अलीगढ़ के कांवरीगंज इलाके में पांच घरों में दरारें आ गई हैं, जिससे उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की आशंका के बीच स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। जोशीमठ के पवित्र शहर में सैकड़ों परिवारों पर इस कड़ाके की सर्दी में बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।पिछले कई दिनों से हमारे कुछ घरों में दरारें आ गई हैं जिससे हम दहशत में जी रहे हैं। हमने इसकी शिकायत की है लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और केवल आश्वासन दे रहे हैं। हमें डर है कि घर गिर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed