विश्व कप फाइनल में भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए क्रिकेट प्रशंसक, दो युवकों ने की आत्महत्या

विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद करोड़ों लोग निराश हैं, लेकिन प. बंगाल और ओडिशा में क्रिकेट प्रशंसकों ने इससे दुखी होकर अपनी जान दे दी।

क्रिकेट प्रशंसकों ने की आत्महत्या

Odisha News: ओडिशा के जाजपुर में विश्व कप फाइनल में भारत की निराशाजनक हार के बाद एक क्रिकेट प्रशंसक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंगारपुर पुलिस स्टेशन सीमा के तहत जरी पंचायत के कुलसाही गांव की बताई जा रही है। विश्वसनीय रिपोर्टों के अनुसार ओडिशा के एक क्रिकेट प्रशंसक ने आत्महत्या कर ली, उसकी पहचान नीलमणि दास के बेटे देव रंजन दास के रूप में हुई है। उसका शव पड़ोसी की छत से लटका हुआ मिला।

परिजन सदमे में

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना के बाद परिजन सदमे की स्थिति में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) भेज दिया। यह युवक एक उत्साही क्रिकेट प्रेमी था और मानसिक रूप से अस्वस्थ था। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

बंगाल में भी युवक ने दी जान

बता दें कि प. बंगाल के बांकुड़ा में भी ऐसी ही घटना हुई थी। यहां बेलियाटोर थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पास रविवार रात करीब 11 बजे राहुल लोहार (23) नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली। उनके अनुसार, राहुल के एक रिश्तेदार उत्तम सूर ने बताया कि वह इलाके में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी। सूर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार से दुखी होकर उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि राहुल के शव को सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया।

End Of Feed