क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल: अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है भारतीय रेलवे, जल्द बुक करें टिकट

Special Train For Cricket World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबला देखने के लिए भारतीय रेलवे फैंस के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलेंगी।

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए स्पेशल ट्रेन

Special Train For Cricket World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इस मैच में दर्शकों की भीड़ काफी अधिक रहेगी। भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद में आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल में जाने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। स्पेशल ट्रेन सेवा दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद तक संचालित होगी। ट्रेनें शनिवार शाम को प्रस्थान करेंगी और अगली सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगी। दिल्ली से एक ट्रेन रवाना होने के साथ ही मुंबई से अहमदाबाद के लिए तीन ट्रेनें चलेंगी।

भारतीय रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्पेशल ट्रेनों में सीटें बढ़े हुए हवाई किराए से कम दरों पर उपलब्ध हों। क्योंकि सभी नियमित ट्रेन रिजर्वेशन से फुल है और प्लेन टिकट 20,000 से 40,000 रुपए तक है। इसके मुकबले ट्रेनों का किराया काफी कम है। यात्री 620 रुपए में स्लीपर क्लास का टिकट, 1525 रुपये में 3एसी इकोनॉमी बर्थ, 1665 रुपये में स्टैंडर्ड 3एसी सीट और 3490 रुपये में फर्स्ट क्लास एसी की टिकट सुरक्षित करा सकते हैं।

मैच के समापन के बाद अहमदाबाद से वापसी सेवा करीब 2:30 बजे प्रस्थान करेगी। जिससे प्रशंसकों को क्रिकेट समापन का आनंद लेने के बाद वापस जाने की अनुमति मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं के लिए टिकट बुक करने के इच्छुक यात्री आधिकारिक वेबसाइट के जरिये से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

End Of Feed