Cricket World Cup 2023: केरल-पंजाब में मैच क्यों नहीं, शशि थरूर ने साधा निशाना

Cricket World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज अक्टूबर 2023 में होने जा रहा है। वर्ल्ड कप ओपनिंग और फाइनल मैच का गवाह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा। लेकिन इस मामले में सियासत शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ने केरल और पंजाब को मौका नहीं देने का आरोप लगाया है।

केरल में मैच ना कराए जाने पर भड़के शशि थरूर

Cricket World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए मंगलवार को शेड्यूल जारी किया गया। क्रिकेट वर्ल्ड कप का ओपनिंग और फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अहमदाबाद अब भारत का क्रिकेट कैपिटल बनता जा रहा है, सवाल यह कि केरल में कोई मैच क्यों नही। उनके सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी सवाल पूछा कि मोहाली को मौका क्यों नहीं मिला। इसके साथ ही टीएमसी नेता साकेत गोखले ने कहा कि आईपीएल 2023 का ओपनिंग और फाइनल मैच में भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराया गया। उसी स्टेडियम में वर्ल्ड कर 2023 के ओपनिंग और फाइनल को कराया जाना है। अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दूसरे राज्यों की तुलना में गुजरात को प्राथमिकता दी है।

'तिरुवनंतपुरम, मोहाली और रांची मिलना चाहिए था मौका'

थरूर ने ट्वीट किया कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है। वे खुशी को थोड़ा बेहतर तरीके से फैला सकते थे। तिरुवनंतपुरम, मोहाली और रांची को विश्व कप मैच आयोजित करने का मौका दिया जाना चाहिए था। किसी एक वेन्यू को 4-5 मैच मिलना जरूरी नहीं है. यह बीसीसीआई की ओर से एक बड़ी गलती है। देश की राजधानी, लेकिन क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किये जा सकते थे। वहीं पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण मोहाली को बाहर किया गया है और पंजाब सरकार इस मुद्दे को बीसीसीआई के समक्ष उठाएगी।2021 में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया।

राजीव शुक्ला ने आरोपों से नकारा

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इस बार कई नई जगहों को जोड़ा गया है। जैसे लखनऊ और गुवाहाटी और दक्षिण के कई स्थान। पहली बार, विश्व कप के लिए 12 स्थानों को चुना गया है। इससे पहले पिछले विश्व कप में इतने स्थानों को नहीं चुना गया था। इन 12 जगहों में से त्रिवेन्द्रम और गुवाहाटी में अभ्यास मैच आयोजित किए जाएंगे,बाकी स्थानों पर लीग मैच होंगे। ज्यादा से ज्यादा केंद्रों को समायोजित किया गया है। दक्षिण क्षेत्र से चार स्थान, मध्य क्षेत्र से एक स्थान, पश्चिम क्षेत्र से दो स्थान, उत्तर क्षेत्र से दो स्थान। दिल्ली और धर्मशाला (उत्तर क्षेत्र में) मैचों की मेजबानी करेंगे।

End Of Feed