Crime in J&K: जम्मू-कश्मीर में अपराध बढ़े, हिंसक अपराधों में मामूली गिरावट, NCRB रिपोर्ट में हुआ खुलासा

J&K में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध का ग्राफ बढ़ा है,NCRB की रिपोर्ट में ये सामने आया है।

NCRB Report for Crime in J&K: जम्मू-कश्मीर (J&K) में वर्ष 2021 में पिछले साल की तुलना में अपराध के मामलों में 24.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि हिंसक अपराधों में मामूली गिरावट देखी गई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 2019 में भारतीय दंड संहिता (IPC) संबंधी 22,404 अपराध और विशेष एवं स्थानीय कानून (SLL) संबंधी 3,004 अपराध सहित कुल 25,408 संज्ञेय मामले सामने आए थे जबकि 2021 में आपराधिक मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 31,675 हो गया, जिसमें 27,447 आईपीसी संबंधी अपराध और 4,228 एसएलएल संबंधी अपराध शामिल हैं।

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के दौरान वर्ष 2020 में कुल 28,911 संज्ञेय अपराध दर्ज किए गए, जिनमें 25,233 आईपीसी संबंधी अपराध और 3,678 एसएलएल संबंधी अपराध शामिल रहे।रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से 2021 के बीच प्रति लाख पर अपराध दर्ज होने की दर 235.7 रही जबकि आरोपपत्र दाखिल करने की दर 81.4 प्रतिशत रही।

End Of Feed