तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज, कहा था- वर्तमान में केवल गुजराती ही हो सकते हैं 'ठग'

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान मौजूदा हालात में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं। इस बयान को लेकर उनके खिलाफ गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता ने आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।

तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

अहमदाबाद: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ बुधवार को यहां एक अदालत में उनकी कथित टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज की गई, जिसमें कहा गया था कि मौजूदा हालात में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 (आपराधिक मानहानि से निपटने) के तहत अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी।

वर्तमान स्थिति में केवल गुजराती ही हो सकते हैं ठग

मेहता के वकील पीआर पटेल ने कहा कि हमने बयान के साथ एक पेन ड्राइव के रूप में सबूत के साथ शिकायत जमा की है। अदालत ने शिकायत स्वीकार कर ली है और एक मई को इसका सत्यापन करेगी। यह शिकायत 33 वर्षीय यादव के 21 मार्च को पटना में मीडिया के सामने दिए गए बयान से जुड़ी है। बिहार के डिप्टी सीएम ने कथित तौर पर कहा था कि वर्तमान स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनके धोखाधड़ी (अपराध) को माफ कर दिया जाएगा। अगर वे एलआईसी या बैंकों का पैसा लेकर भाग गए तो कौन जिम्मेदार होगा।

End Of Feed