‘अपराधियों को फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए’, कोलकाता और बदलापुर घटना पर अन्ना हजारे बोले- सरकार को लाना चाहिए सख्त कानून

Anna Hazare: कलकत्ता मे ट्रेनी डाॅक्टर पर रेप और हत्या का मामला ताजा ही था। इस बीच ठाणे के बदलापुर में दो नाबालिग बच्चों से सफाई कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आयी है। इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हिला और बच्चों पर अत्याचार करने वाले लोगों को बीच चौराहे पर लटकाकर फांसी देनी चाहिए।

महिला और बच्चों पर अत्याचार करने वाले लोगों को बीच चौराहे पर लटकाकर फांसी देनी चाहिए- अन्ना हजारे

Anna Hazare: कोलकाता और बदलापुर की घटनाओं को लेकर अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान सामने आया है। अहिंसा के लिए आंदोलन करने वाले अन्ना हजारे कलकत्ता ओर बदलापुर मे बच्चीओं ओर ट्रेनी डाॅक्टर के साथ हुए अत्याचार के घटना के बाद काफी क्रोधित दिखे। अन्ना हजारे ने कहा कि महिला और बच्चों पर अत्याचार करने वाले लोगों को बीच चौराहे पर लटकाकर फांसी देनी चाहिए जिससे ऐसी घटना को करनेवालो पर दशहत पैदा होगी।

बता दें, कलकत्ता मे ट्रेनी डाॅक्टर पर रेप और हत्या का मामला ताजा ही था। इस बीच ठाणे के बदलापुर में दो नाबालिग बच्चों से सफाई कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आयी है। जिसके बाद कल बड़ा हंगामा देखने को मिला था। आज भी पूरे महाराष्ट्र मे इस घटना को लेकर जगह-जगह आंदोलन शुरू हो गए है। इन दोनों मामलों पर बोलते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि कलकत्ता में जो महिला पर अत्याचार हुआ और जो बदलापुर मे छोटी लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई ये मानवता पर कलंक है। ऐसे लोगों के लिए मैं तो कहूंगा कि चौराहे पर फांसी की सजा देनी चाहिए।

End Of Feed