यूपी-बिहार में भी होगा महाराष्ट्र जैसा 'खेला'? ओपी राजभर और सुशील मोदी के बयानों ने बढ़ाई सनसनी

Maharashtra Political Crisis: ओम प्रकाश राजभर का दावा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) में बड़ी टूट होगी। सुभासपा नेता का कहना है सपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। अखिलेश यादव से उनके चाचा शिवपाल यादव भी नाराज हैं। सुशील मोदी का कहना है कि नीतीश कुमार डर गए हैं।

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद यह संकट बिहार और उत्तर प्रदेश में बढ़ सकता है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर के दावों एवं बयानों की मानें तो महाराष्ट्र की तर्ज पर इन दोनों राज्यों में भी खेल हो ककता है। राजभर का दावा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) में बड़ी टूट होगी। सुभासपा नेता का कहना है सपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। अखिलेश यादव से उनके चाचा शिवपाल यादव भी नाराज हैं।

यह भी पढ़ें-'एकनाथ शिंदे सीएम नहीं रहेंगे...'

नीतीश कुमार डर गए हैं-सुशील मोदी

वहीं सुशील मोदी का कहना है कि राकांपा में टूट के बाद नीतीश कुमार डरे हुए हैं। नीतीश विधायकों से मिलते नहीं थे लेकिन अब वे उन्हें अपने घर पर बुला रहे हैं। राजभर और सुशील मोदी के बयानों के बाद सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस बीच, शरद पवार ने कहा है कि एनसीपी जैसा 'खेल' भाजपा विपक्ष शासित राज्यों में कर सकती है।

अजित पवार ने चाचा शरद पवार को दिया झटका

बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ। एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे-फड़णवीस सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेकर सभी को चौंका दिया। अजित के साथ एनसीपी के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने वाले बड़े नेताओं में छगन भुजबल का नाम भी है। एनसीपी में टूट ने शरद पवार और विपक्षी एकता को बड़ा झटका दिया है।

सतारा में शरद पवार की रैली

इस बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को सतारा में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ समूहों द्वारा जाति एवं धर्म के नाम पर आज महाराष्ट्र और देश में एक अलगाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हमारी सरकार लोगों की सेवा कर रही थी लेकिन कुछ लोगों ने इसे गिरा दिया। कुछ ऐसा ही देश के अन्य भागों में भी हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited