Chhattisgarh Accident: सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस पलटी, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कई जवान घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

CRPF Jawans Bus Accident: केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस पलट गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जगदलपुर से दंतेवाड़ा जिले की ओर जा रहे थे जवान

सीआरपीएफ के जवान सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे थे, इस दौरान अचानक वह पलट गई। ये हादसा बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बास्तानार घाट पर हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब जवान जगदलपुर से दंतेवाड़ा जिले की ओर जा रहे थे।

दंतेवाड़ा में ही चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

इससे पहले रविवार को ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तीन महिला नक्सलियों और एक पुरुष नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही जून 2020 में शुरू किए गए 'लोन वर्राटू' (स्थानीय गोंडी बोली में बोले जाने वाला शब्द जिसका अर्थ है अपने घर/गांव वापस लौटो) अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा में 872 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।

End Of Feed