CRPF Women Life: Force वाली लड़कियां कैसे रोजमर्रा चुनौतियों से पाती हैं पार, देखिए ये Exclusive Interview
CRPF Women Life Interview: आपने फोर्स (Force) वाली लड़कियों को अपनी ड्यूटी अंजाम देते हुए तो देखा है लेकिन उनकी अपनी रोजमर्रा की लाइफ कैसी है, इसे जानने की कोशिश की 'टाइम्स नाउ नवभारत' के 'मुनीष देवगन' ने, देखिए ये खास इंटरव्यू
सीआरपीएफ महिला जवान इंटरव्यू
इस बार Digital talk 26 जनवरी स्पेशल है, Republic day Parade में हिस्सा लेने वाली सीआरपीएफ (CRPF) की 140 शेरनियों के साथ 'टाइम्स नाउ नवभारत' (Times Now Navbharat) के 'मुनीष देवगन' (Munish Devgan) ने पूरा दिन बिताया, एपिसोड में आप देखेंगे कैसे सीआरपीएफ की महिलाओं की रगों में देश सेवा का जज्बा पैदा हुआ। कैसे वह घर से दूर वर्दी में देश की सेवा कर रही है।
उनकी रोजमर्रा की जिंदगी कैसी है, वह कैसे रहती हैं, क्या खाती हैं। वे घर पर फोन पर कैसे बात करती हैं और वह कैसे देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन के उभरी हैं।
सीआरपीएफ (CRPF) में भर्ती होने के बाद कैसे वो आम लड़की से फौलादी इरादों वाली बन गई, कई शेरनियों ने बताया कि पहले उनके घरों के आसपास के लोग ताने कसते थे लेकिन वर्दी पहनने के बाद सलाम करते हैं. कैसे हर मुश्किल हालात का डटकर सामना करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited