जानवरों से क्रूरता: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर खच्चर को पिलाया सिगरेट, वीडियो हुआ वायरल, मालिक गिरफ्तार

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई। इस यात्रा में दुर्गम रास्ते पर श्रद्धालुओं ले जाने के लिए खच्चर का इस्तेमाल किया जाता है। खच्चर से अधिक काम कराने के चक्कर में खच्चर मालिक उसे नशा कराता है। इसी क्रम में खच्चर का मुंह और एक नथुना पकड़ कर उसे सिगरेट पिलाया।

केदारनाथ यात्रा के रूट पर खच्चर को पिलाया सिगरेट (प्रतीकात्मक तस्वीर- BCCL)

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो युवकों द्वारा एक खच्चर को सिगरेट पिलाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसे देखकर लोग सकते में हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक खच्चर के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। यह सिगरेट संभवत: गांजा से भरी हुई है जिसका धुआं बेजुबान जानवर को पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

खच्चर को जबरदस्ती सिगरेट पिलाने का प्रयास

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने कस कर खच्चर का मुंह और एक नथुना पकड़ा हुआ है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसके दूसरे नथुने से उसे जबरदस्ती सिगरेट पिलाने का प्रयास कर रहा है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने खच्चर और घोड़ों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार करने वाले उनके संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

अधिक काम कराने के लिए नशे का इस्तेमाल

लोगों का मानना है कि ऐसा जानवर को नशे में करने के लिए किया जा रहा है ताकि उससे और अधिक काम लिया जा सके। हिमालय स्थित केदारनाथ धाम तक जाने वाले पैदल रास्ते में श्रद्धालुओं और उनके सामान को ढोने के लिए घोड़े और खच्चरों का इस्तेमाल किया जाता है।

End Of Feed