'दही' नहीं, 'तायिर' शब्द करेंगे यूज- 'Aavin' ने कहा, पर FSSAI का निर्देश- Dahi ही लिखें, भड़के CM- थोपी जा रही हिंदी

Curd name controversy in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने इस नोटिफिकेशन के माध्यम से हिंदी को कथित तौर पर थोपे जाने की आलोचना करते हुए एक रोज पहले बुधवार (29 मार्च, 2023) को कहा था कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को देश के दक्षिणी हिस्सों से ‘‘निकाल देना’’ चाहिए।

curd politics in tamil nadu, curd name in tamil, curd in hindi

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Curd name controversy in Tamil Nadu: दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में दही ने सियासी माहौल को खट्टा कर दिया है। वहां दुग्ध उत्पादन संघ आविन (Aavin) ने कहा है कि वह अपने पैकेट्स पर हिंदी शब्द ‘दही’ की जगह पर तमिल शब्द ‘तायिर’ का ही यूज करेगा। हालांकि, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने इन पैकेटों पर ‘दही’ लिखने का निर्देश दे दिया है। इस बीच, सूबे के सीएम एम.के.स्टालिन ने इस कदम को ‘‘हिंदी को थोपाना’’ करार दिया है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही इसकी कड़ी आलोचना की है।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में एक सीनियर अफसर ने बताया कि आविन के नाम से जाना जाने वाला ‘तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ’ दही के लिए ‘तायिर’ शब्द का ही इस्तेमाल करेगा और एफएसएसएआई को भी इस बारे में बता दिया गया है।

प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री एस.एम.नसर ने यह माना किया कि सरकार को एक चिट्ठी मिली है, जिसमें यह निर्देश अगस्त से पहले लागू करने को कहा गया है। उन्होंने इसके अलावा यह भी कहा कि राज्य में हिंदी के लिए कोई जगह नहीं है।

वैसे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने भी एफएसएसएआई के इस नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग उठाई है। भगवा दल की राज्य इकाई के चीफ के.अन्नामलाई ने भी इस नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह कदम क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की केंद्र की नीति के अनुकूल नहीं है।

उधर, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) ने ‘‘हिंदी को थोपे जाने’’ का विरोध करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर पर ‘दहीनहींपोडा’ हैशटैग को यूज किया, जबकि सीएम स्टालिन ने इस नोटिफिकेशन के जरिए हिंदी को कथित तौर पर थोपे जाने की निंदा की और बुधवार को कहा था कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को देश के दक्षिणी हिस्सों से ‘‘निकाल देना’’ चाहिए।

इतना ही नहीं, तमिलनाडु के सीएम ने अपने टि्वटर हैंडल पर एफएसएसएआई को लेकर छपी खबर भी शेयर की थी, जिसमें कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) को दही के पैकेट पर प्रमुखता से ‘‘दही’’ शब्द प्रिंट करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं, एक अखबार की खबर में बताया गया कि एफएसएसएआई ने केएमएफ को दही के लिए कन्नड़ भाषा में इस्तेमाल होने वाले शब्द ‘मोसरू’ को कोष्ठक में इस्तेमाल करने का निर्देश दिया और इसके अलावा तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पाक संघ से भी एफएसएसएआई ने कहा कि दही के लिए तमिल भाषा के शब्द ‘तायिर’ को कोष्ठक में इस्तेमाल किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited